एमपी : बीच सड़क में इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, धू-धूकर जल कर हुई राख

 
सिंगरौली. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 39 पर चलते हुए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि देखते ही देखते पूरा स्कूटर जलकर खाक हो गया।

यह घटना गोदवाली इलाके में हुई। जिस जगह यह हादसा हुआ, उसके ठीक सामने एक पेट्रोल पंप था। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तुरंत दो अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उसे काबू नहीं किया जा सका।

अभी तक स्कूटर के मालिक और कंपनी का पता नहीं चल पाया है। बरगवां थाना प्रभारी मोहम्मद समीर ने बताया कि उनके पास इस घटना की कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। हालांकि किसी व्यक्ति ने फोन पर इसकी सूचना दी थी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक स्कूटर पूरी तरह से जल चुका था। इस घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है, जो अब वायरल हो रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post