BJP के प्रचार रथ पर हमला, तोड़ी गईं आधा दर्जन गाडिय़ां, 150 पर एफआईआर

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की सियासत गरमा गई है। राजधानी पटना के नजदीकी बख्तियारपुर में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब भाजपा के प्रचार रथ पर हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान आधा दर्जन से अधिक गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की गई और भाजपा कार्यकर्ताओं को भी निशाना बनाया गया। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है और पुलिस अलर्ट पर है।

भाजपा ने बख्तियारपुर में हुए इस पूरे हमले के लिए सीधे तौर पर राजद कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि जब उनका प्रचार रथ बख्तियारपुर के मेन रोड से गुजर रहा था, तभी भीड़ ने अचानक हमला बोल दिया। न केवल रथ पर पथराव किया गया बल्कि उसके साथ चल रही अन्य गाडिय़ों के शीशे भी तोड़ दिए गए। भाजपा ने आरोप लगाया कि इस दौरान पोस्टर और रुश्वष्ठ स्क्रीन को भी नुकसान पहुंचाया गया और ड्राइवरों से मारपीट की गई।

आधा दर्जन गाडिय़ों में तोडफ़ोड़

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने करीब आधा दर्जन गाडिय़ों को निशाना बनाया। कई गाडिय़ों के शीशे टूट गए, जबकि कुछ वाहनों के दरवाजे और पोस्टर फाड़ दिए गए। ड्राइवरों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की घटना भी सामने आई है। भाजपा का कहना है कि हमलावरों ने गाडिय़ों में रखे पैसे और प्रचार सामग्री भी लूटने की कोशिश की।

150 अज्ञात पर किया केस दर्ज

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और इलाके में भारी संख्या में बल तैनात कर दिया गया। बख्तियारपुर थाने की पुलिस ने इस मामले में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

चुनावी माहौल के बीच बढ़ा तनाव

यह घटना ऐसे समय हुई है जब बिहार में चुनावी माहौल अपने चरम पर है। भाजपा और राजद दोनों ही लगातार एक-दूसरे पर हमलावर हैं। भाजपा का आरोप है कि चुनाव से पहले माहौल बिगाडऩे के लिए विपक्षी दल हिंसा का सहारा ले रहे हैं। वहीं राजद ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा अपनी हार तय देखकर अब झूठे आरोप गढ़ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post