आयोजकों को बैठक में दिए निर्देश, नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
जबलपुर। दुर्गोत्सव पर शहर में होने वाले गरबा पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को गरबा आयोजकों की बैठक ली। बैठक में आयोजकों को अल्टीमेटम दिया है कि हर हाल में रात 11 बजे गरबा बंद हो जाना चाहिए। इसका उलंघन करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
गरबा आयोजकों की बैठक पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर एएसपी आयुष गुप्ता, अंजना तिवारी ली। बैठक में समस्त नगर पुलिस अधीक्षक-उप पुलिस अधीक्षक तथा गरबा आयोजक थे। बैठक में गरबा आयोजकों से चर्चा करते हुये व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली। पुलिस ने आयोजकों से कहा कि उनकी जो भी व्यवस्थाये अपेक्षित हैं, उसे पूरा करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। गरबा स्थल पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगायी जायेगी। सिविल ड्रेस में भी स्टाफ को लगाया जायेगा। गरबा स्थल एवं आसपास आने जाने वाली गलियों में पैट्रोलिंग करते हुये असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जाएगी। चर्चा के दौरान बैठक में निर्णय लिया गया है कि गरबा नृत्य आयोजकगणों द्वारा षष्टमीं तक ही गरबा आयोजित किये जायेंगे।
पुलिस-आयोजकों के बीच हुआ फैसला
- गरबा आयोजक रात्रि 11 बजे तक गरबे को पूर्णतः स्वयं ही बंद करवा देंगें।
- गरबा में जो भी प्रतियोगी भाग लेने आयेंगे, उन्हे परिचय पत्र दिया जावेगा। आयोजको के द्वारा लाने ले जाने की व्यवस्था की जावेगी।
- गरबा आयोजित करने वाले आयोजक, स्थान भाग लेने वाले प्रतियोगी, आमंत्रित अतिथि की संख्या से संबंधित जानकारी थाने एवं नगर पुलिस अधीक्षक तथा नगर दण्डाधिकारी को अवगत कराते हुये साउंड सिस्टम की अनुमति प्राप्त करते हुये साउंड सिस्टम का इस्तेमाल करेंगे।
- गरबा स्थल पर आयोजको द्वारा जारी पासधारी व्यक्तियो को चैकिंग के उपरांत ही प्रवेश दिया जावेगा। प्रतियोगी कोई भी सामान अपने साथ नही ले जा सकेगें।
- गरबा आयोजित करने वाले आयोजक यह सुनिश्चित करेंगे कि गरबा नृत्य पारम्परिक वेशभूषा मे हो साथ ही आयोजन के दौरान धार्मिक प्रस्तुति ही की जावे।
- गरबा स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था आयोजक द्वारा ही की जावेगी ताकि आने वाले वाहनेां को सुव्यवस्थित तरह से पार्क कराया जा सके।
- प्रत्येक गरबा स्थल पर बाहर निकलने हेतु आकस्मिक निर्गम द्वार भी आयेाजक द्वारा बनाया जावेगा।
- गरबा आयेाजक अपनी क्षमता के अनुरूप स्क्यिोरिटी गार्ड एंव वालेंटियर्स भी तैनात करेंगें जिसकी सूची संबधित थाने को उपलब्ध करायेंगें।
- गरबा आयोजन के दौरान प्रवेश हेतु महिला क्यू एवं पुरूष क्यू प्रथक-प्रथक बनाया जाना आयोजक सुनिश्चित करेंगे।
- गरबा स्थल पर आयोजक इमेरजेन्सी लाईट एवं अग्निशमन यंत्र की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
- गरबा स्थल के प्रवेश-निर्गम द्वार एवं कार्यक्रम स्थल तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानो पर सीसी टीव्ही कैमरा आवश्यक रूप से लगायंगे।
- गरबा आयोजन स्थल पर विद्युत साज-सज्जा के दौरान कटी-फटी केबलो का प्रयोग नही होना चाहिए।