आयुक्त अहिरवार ने बताया कि वित्तीय वर्ष के लगभग 6 महीने बीत जाने के बाद भी टैक्स कलेक्शन की स्थिति बेहद चिंताजनक है। अभी तक प्रॉपर्टी टैक्स, वॉटर टैक्स और डोर-टू-डोर टैक्स को मिलाकर सिर्र्फ 22 प्रतिशत ही टैक्स जमा हो पाया है। यह आंकड़ा लक्ष्य के मुकाबले काफी कम है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को समय पर टैक्स जमा करना चाहिए ताकि विकास कार्यों के लिए जरूरी राजस्व मिल सके। रामप्रकाश अहिरवार ने शहरवासियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने बकाया टैक्स का भुगतान करें। उन्होंने यह भी बताया कि सितंबर के महीने में टैक्स भुगतान पर विशेष छूट भी दी जा रही है। अगर समय पर टैक्स जमा नहीं किया गया तो पेनल्टी लग सकती है। निगम आयुक्त का कहना है कि उनकी राजस्व टीम लगातार लोगों से बकाया टैक्स जमा करने की अपील कर रही है और रिमाइंडर नोटिस भी जारी किए गए हैं।