जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे की पीएनएम बैठक में रेल मजदूर संघ के उठाए गए मुद्दों पर विचार करने के बाद महाप्रबंधक शोभना बंधोपाध्याय ने उसे हल करने की हरी झंडी दी। पीएनएम में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने रेल कर्मचारियो का दर्जनो समस्याओं को पमरे के महाप्रबंधक शोभना बंधोपाध्याय के समक्ष पुरजोर रखी थी। महाप्रबंधक ने संघ को आश्वासन देते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये। महामंत्री अशोक शर्मा ने कहा कि घटिया क्वालिटी शूज जैकट की सप्लाई काफी लंबे समय से होने से भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इससे ट्रेक पर कार्य करने वाले रेल कर्मी प्रभावित हो रहे हैं। इस मुद्दे का स्थाई समाधान रेल मजदूर संघ को महाप्रबंधक पीएनएम में सफलता मिली।
संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि महामंत्री अशोक शर्मा ट्रैक पर काम करने वाले रेल कर्मियों को अच्छी गुणवत्ता के शूज जैकेट, टार्च की सौगात दिलाने का काम करवाया। अब अगले माह से उक्त सामग्री पर वितरित शुरू होगी। टिकिट चेकिंग स्टॉफ को रेस्ट हाउस में समान रखने की सुविधाएं मिली, जिससे टिकिट चेकिंग स्टॉफ ने राहत की सॉस ली। ब्रेकडाउन एलाउंस में कटौती का भुगतान एक तरफ नियम विरुद्ध बनाई गई स्थानांतरण नीति को रद्द करना महिला कर्मियों का कैडर परिवर्तन करना, मेडिकल डिकेटेराईज, संबंधी केसों का निराकरण, जर्जर आवास व कॉलोनीयों की कायाकल्प जीडीसीई प्रक्रिया पूर्ण करना, इंजीनियर रनिंग एसएण्डटी कर्मियों की समस्याएं, भोपाल-कोटा वर्कशॉप की समस्याएं, नए आवास का निर्माण, रेल कारखाने में अनाप-शनाप बिजली बिल में सुधार कर राज्य शासन की सब्सिडी देने आदि अनेको मुद्दो पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में पश्चिम मध्य रेल के आला अधिकारियो के अलावा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बीएल मिश्रा, कोषाध्यक्ष कमलेश परिहार, उपाध्यक्ष वीरेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष ,एसके गुप्ता, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, अब्दूल खालिक, आरके शर्मा संयुक्त महामंत्री, संदीप श्रोती, नवीन ताजी, एमएस पुरी सहायक महामंत्री, जेए नियाजी, राजेन्द्र शर्मा, आरए सिंह, हर्ष वर्मा, अनिल सैनी, अनिरूद्ध सोनी, भरतलाल मीना, संतोष चतुर्वेदी, बनवारी लाल मीना, सविता त्रिपाठी, कर्मा सिसोदिया उपस्थित रहे।