18 वर्ष तक के बच्चों में दिव्यांगता की पहचान के लिए शिविर 19 से


विक्टोरिया जिला अस्पताल में किया जायेगा परीक्षण : दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी नंबर 30 नवम्बर तक दिये जायेगें

जबलपुर। प्रभारी शासकीय योजना इन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न विभागों के सहयोग से 1 से 18 वर्ष तक के बच्चों में दिव्यांगता की पहचान करने के लिए 19 सितम्बर 2025 एवं 23 से 25 सितम्बर तक चार तिथियों में सेठ गोविंद दास चिकित्सालय (विक्टोरिया जिला अ्रस्पताल) में प्रातः 10ः00 बजे से 04ः00 बजे तक मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए परीक्षण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में दिव्यांगता के आंकलन के लिए अस्थि रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, ईएनटी, मेडिसन व मनोचिकित्सक उपस्थित रहेगें। चिहांकित बच्चों का शिविर में ही मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पुनः समुचित परीक्षण किया जायेगा तथा उन्हें 30 नवम्बर तक दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी नम्बर दिये जायेगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post