मालगाड़ी का 2 डिब्बा पलटा, 4 पटरी से उतरा, अनूपपुर स्टेशन के पास हादसा, कोयला लोडिंग के लिए जा रही थी ट्रेन

अनूपपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार-रविवार की दरमियानी देर रात स्टेशन से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पलट गए। इसके साथ ही चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे शहडोल रेल लाइन पर यातायात बाधित रहा

घटना के समय मालगाड़ी कोयला लोडिंग के लिए गोविंदा सीडिंग की ओर जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। रेलवे विभाग की टीम पटरी पर डिब्बों को वापस चढ़ाने और रेल यातायात को सुचारू करने में जुट गई है।

रेल प्रशासन की ओर से हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस दौरान रेल यातायात प्रभावित रहा। रेलवे विभाग की टीम की ओर से सुधार कार्य किया जा रहा है ताकि ट्रेनों का आवाजाही जल्द से जल्द सामान्य किया जा सके।

डब्बे पलटे, यात्रियों को घंटों करना पड़ा इंतजार

घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पलटे हुए डिब्बों को किनारे किया और पटरी को साफ कर यात्री गाड़ियों के संचालन को बहाल किया. बावजूद इसके, छत्तीसगढ़ की ओर जाने वाले अंबिकापुर, चिरमिरी और महेंद्रगढ़ जैसे प्रमुख मार्गों के यात्री कई घंटों तक इंतजार करने के लिए मजबूर हुए. यह हादसा कोतमा स्टेशन से मात्र सौ मीटर की दूरी पर हुआ था.

Post a Comment

Previous Post Next Post