सराफा कारोबारी के बेटे का अपहरण, बंधक बनाकर पीटा, पिता से फिरौती में 100 ग्राम सोना लेकर युवक को हाइवे पर फेंककर भागे

जबलपुर। एमपी के जबलपुर में सराफा कारोबारी के बेटे का दिनदहाड़े अपहरण कर बदमाशों ने कई घंटों तक उसे बंधक बनाकर जंगल में रखा। बंदूक की नोक पर पिता को वीडियो काल पर धमकी भी दी। इसके बाद फिरौती में 100 ग्राम सोना लेकर उसे हाईवे पर फेंककर भाग गए। करीब 6 घंटे तक बदमाशों के चंगुल में रहने के बाद व्यापारी का बेटा खुद थाने पहुंचा और पुलिस को सारी घटना बताई। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।                                                                                                                                                           
                               सराफा व्यापारी राजाराम सोनी की सुनरहाई में सोने-चांदी की दुकान है। दुकान पर उनका बेटा अंकित सोनी भी साथ में बैठता है। 18 सितंबर की शाम 5 बजे अंकित सोनी की दुकान पर एक युवक पहुंचा। जिसने युवक अपना नाम राजू बताते हुए कहा है कि हमें कुछ जेवरात गलाने हैं। बरेला के पास घर है, चलकर देख लो। इस पर अंकित साथ में जाने से मना किया तो युवक ने कहा कि छह माह पहले भोलू सोनी जो तुम्हारे दोस्त हैं। उनके जरिए मुलाकात हुई थी तब आपने कुछ सोने.चांदी का सामान गलाकर उन्हें दिया था। अंकित बदमाश की बातों में आकर मोटर साइकल में बैठकर चला गया। रास्ते में बदमाश के साथ दो और लड़के मिले। करीब पौन घंटे बाद जैसे ही अंकित राजू और अन्य साथियों के साथ बरेला नहर के पास पहुंचा इस बीच बदमाशों ने अंकित को धक्का देकर बाइक सहित गिरा दिया। अंकित कुछ समझ पाता, इससे पहले दो और लड़के पहुंच गए। सभी ने अंकित के पिस्टल अड़ाकर कपड़े उतरवाए फिर हाथ, पैर बांधकर बुरी तरह पीटा। 

अंकित ने पिता को फोन कर कहा ये लोग हमें मार देगें- 

अपहरणकर्ताओं ने अंकित के मोबाइल से पिता राजाराम सोनी को फोन लगवाया, वीडियो काल पर बदमाश अंकित के पिता से बात करते हुए कहते हैं कि बेटे को जिंदा देखना चाहते हो तो 0 लाख रुपए और 100 ग्राम सोने के जेवर लेकर बरेला नहर के पास आ जाओ। पिता राजाराम का कहना था कि जेवरात और पैसे दुकान में ही रखे हैं। चाबी अंकित के पास है, ऐसे में कैसे जेवर दे सकते हैं।

चाबी लेकर दुकान आए बदमाश-

बदमाशों को जब पता चला कि दुकान की चाबी अंकित के पास है, तो दो लड़के चाबी लेकर सुनरहाई पहुंचे, जहां राजाराम सोनी खड़े हुए थे। बदमाश राजराम सोनी के साथ दुकान के अंदर घुस गए। जहां कट्टा अड़ाकर दुकान की सर्चिंग की। इसके बाद दोनों बदमाशों ने दुकान में रखे करीब 100 ग्राम जेवरात दुकान से लेकर वापस चाबी अपने साथ ली और यह कहते हुए चले गए कि अगर आसपास के व्यापारी या पुलिस को सूचना दी तो तुम्हारा बेटा जिंदा नहीं बचेगा।

पीडि़त का बदमाशों ने बनाया वीडियो-

सुनरहाई की दुकान से जेवरात लेने के बाद दोनों बदमाश फिर बरेला नहर के पास उस जगह पहुंचे जहां अंकित को बंधक बनाकर रखा था। बदमाशों ने शराब पी और अंकित के साथ जमकर मारपीट की। रात करीब 10 बजे आरोपियों ने यह कहते हुए उसे हाईवे की सड़क पर लाकर पटक दिया कि घर पहुंचने से पहले पुलिस या फिर परिवार वालों से कुछ भी बात की तो जिंदा नहीं रहोगे। जाते-जाते बदमाशों ने अंकित के पास रखी दुकान की चाबी और करीब साढ़े छह हजार रुपए लेकर फरार हो गए।

गोराबाजार थाने पहुंचकर पिता को किया काल-

बदमाशों ने अंकित को अधमरा हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद जैसे-तैसे अंकित गोराबाजार थाने पहुंचा। जहां उसने पुलिस को अपनी आपबीती बताई। बाद में कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। बदमाशों ने युवक को इस कदर मारा था कि डर की वजह से वह कुछ बोल नहीं रहा था। आज जब अंकित की हालत में सुधार आया तब कोतवाली पुलिस ने उसके बयान दर्ज करते हुए अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मारपीट, अपहरण और लूट का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के हाथ वो सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैंए जब बदमाश उसकी दुकान पहुंचे थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post