अंकित ने पिता को फोन कर कहा ये लोग हमें मार देगें-
अपहरणकर्ताओं ने अंकित के मोबाइल से पिता राजाराम सोनी को फोन लगवाया, वीडियो काल पर बदमाश अंकित के पिता से बात करते हुए कहते हैं कि बेटे को जिंदा देखना चाहते हो तो 0 लाख रुपए और 100 ग्राम सोने के जेवर लेकर बरेला नहर के पास आ जाओ। पिता राजाराम का कहना था कि जेवरात और पैसे दुकान में ही रखे हैं। चाबी अंकित के पास है, ऐसे में कैसे जेवर दे सकते हैं।
चाबी लेकर दुकान आए बदमाश-
बदमाशों को जब पता चला कि दुकान की चाबी अंकित के पास है, तो दो लड़के चाबी लेकर सुनरहाई पहुंचे, जहां राजाराम सोनी खड़े हुए थे। बदमाश राजराम सोनी के साथ दुकान के अंदर घुस गए। जहां कट्टा अड़ाकर दुकान की सर्चिंग की। इसके बाद दोनों बदमाशों ने दुकान में रखे करीब 100 ग्राम जेवरात दुकान से लेकर वापस चाबी अपने साथ ली और यह कहते हुए चले गए कि अगर आसपास के व्यापारी या पुलिस को सूचना दी तो तुम्हारा बेटा जिंदा नहीं बचेगा।
पीडि़त का बदमाशों ने बनाया वीडियो-
सुनरहाई की दुकान से जेवरात लेने के बाद दोनों बदमाश फिर बरेला नहर के पास उस जगह पहुंचे जहां अंकित को बंधक बनाकर रखा था। बदमाशों ने शराब पी और अंकित के साथ जमकर मारपीट की। रात करीब 10 बजे आरोपियों ने यह कहते हुए उसे हाईवे की सड़क पर लाकर पटक दिया कि घर पहुंचने से पहले पुलिस या फिर परिवार वालों से कुछ भी बात की तो जिंदा नहीं रहोगे। जाते-जाते बदमाशों ने अंकित के पास रखी दुकान की चाबी और करीब साढ़े छह हजार रुपए लेकर फरार हो गए।
गोराबाजार थाने पहुंचकर पिता को किया काल-
बदमाशों ने अंकित को अधमरा हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद जैसे-तैसे अंकित गोराबाजार थाने पहुंचा। जहां उसने पुलिस को अपनी आपबीती बताई। बाद में कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। बदमाशों ने युवक को इस कदर मारा था कि डर की वजह से वह कुछ बोल नहीं रहा था। आज जब अंकित की हालत में सुधार आया तब कोतवाली पुलिस ने उसके बयान दर्ज करते हुए अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मारपीट, अपहरण और लूट का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के हाथ वो सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैंए जब बदमाश उसकी दुकान पहुंचे थे।