जबलपुर । जिला बनाए जाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के क्रम में क्रमिक भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। भूख हड़ताल में रामजी शुक्ला, सुनील कुररिया, संतोष पांडे और प्रदीप दुबे दिनभर धरने पर डटे रहे । आंदोलन समिति ने बताया कि जैसे-जैसे सिहोरा जिला आंदोलन परवान चढ़ रहा है सिहोरा वासियों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर अनेक सिहोरा वासियों ने सिहोरा की अनदेखी का आरोप लगाते हुए भाजपा को वोट ना देने का संकल्प सोशल मीडिया पर प्रसारित किया। इसके बाद यह क्रम लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। आने वाले समय में इसमें और इजाफा होने की संभावना है ।
जिला नहीं तो वोट नहीं अभियान
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के आह्वान पर जिला नहीं तो वोट नहीं का पोस्टर अनेक कालोनियों ने अपने प्रवेश द्वार पर लगाना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत साईं मंगलम कॉलोनी सिहोरा ने कर दी है। जहां कॉलोनी में रहने वाले लगभग 200 लोगों ने कॉलोनी के बाहर सिहोरा जिला नहीं तो वोट नहीं का पोस्टर लगाकर आंदोलन में अपनी सहमति दी है। समिति का दावा है कि आने वाले कुछ दिनों में ऐसे पोस्टर सिहोरा की प्रत्येक मोहल्ले और कालोनियों में लगे दिखाई देंगे ।
Tags
jabalpur