शराब के नशे में एक पति ने अपनी पत्नी समेत दो बच्चों की तलवार से काटकर हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी ने खुद का भी गला काटकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक उज्जैन में शनिवार देर रात बालोदा के रहने वाले दिलीप पवार पर कुत्ता भौंक रहा था। जिस पर वह घर से तलवार लेकर कुत्ते को मारने के लिए दौड़ा। इसी दौरान उसकी पत्नी गंगा पवार ने समझाया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।आरोपी यहां पर भी नहीं रुका, इसके बाद उसने 17 वर्षीय बेटी नेहा पवार और 14 वर्षीय बेटे योगेंदर पवार की तलवार से हमला कर हत्या कर दी।
छत से कूद कर भागे 2 बच्चे
इस भयावह मंजर को देख घर में मौजूद आरोपी के अन्य दो बेटे छत पर भागे और वहां से कूदकर जान बचाई। इसके बाद में आरोपी दिलीप पवार ने भी तलवार से अपना गला काटकर खुदकुशी कर ली। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची, जिन्होंने जांच शुरू कर दी है।