पमरे के सतना में रेलकर्मी ने खाया जहर, एसएसई पर लगाया पैसे मांगने व प्रताडि़त करने का आरोप

सतना। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के सतना में इंजीनियरिंग विभाग में पदस्थ एक रेल कर्मचारी ने आज बुधवार 24 दिसम्बर का अपने आवास पर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. व सतना में इंजीनियरिंग विभाग के साउथ डिपो में पदस्थ है. उसने अपने सीनियर सेक्शन (एसएसई) पर प्रताडि़त करने का गंभीर आरोप लगाया है.

रेलकर्मी ने आरोप लगाते हुए बताया कि तीन-चार माह पूर्व उसका हार्निया का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद से उसके अधिकारी उसे प्रताडि़त कर रहे थे। उससे पैसों की जबरन मांग कर रहे थे, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या का प्रयास जैसा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।

डिपो इंचार्ज व सेक्शन एसएसई को बनाया आरोपित

जहर खुरानी से अर्ध चेतन अवस्था में रेलकर्मी सुनील कुमार सोनी ने अपने जहर खाने के पीछे अपने ही वरिष्ठ अधिकारियों डिपो इंचार्ज साउथ (एसएससी) व एसएसई सेक्शन का नाम लेते हुए उनके ऊपर पैसे मांगने व प्रताडि़त व परेशान करने से हताश व मजबूर होकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने का आरोप लगाया है। इस घटना से रेल कर्मचारियों में हड़कम्प के साथ-साथ अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है.

इनका कहना....

- रेल कर्मचारी ने जहर क्यों खाया, इसकी जानकारी मुझे नहीं है, वह मुझ पर जो आरोप लगा रहा है, उस बारे मेें मैं कुछ नहीं कह सकता. मेरा काम, कर्मचारियों से काम कराना है.

एपी सिंह, एसएसई, डिपो इंचार्ज साउथ, सतना.

Post a Comment

Previous Post Next Post