जबलपुर. बिलहरी से ड्यूटी रेलवे स्टेशन जा रहे एक टीटीई के ऊपर बीती देर रात सृजन चौक व एम्पायर टाकीज के बीच लुटेरों ने हमला कर दिया। चाकू मारकर पहले घायल किया, उसके बाद मोबाइल और पर्स लेकर बदमाश भाग गये। घायल टीटीई को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिलहरी निवासी जितेंद्र कुशवाहा जो रेलवे में टीटीई है. शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात उन्हेें किसी ट्रेन से ड्यूटी पर जाना था, वे हमेशा की तरह बाइक पर स्टेशन जाने के लिए निकले. जैसे ही वे
आज रात एक दुखद घटना घटी, ड्यूटी जाने के दौरान जितेंद्र कुशवाहा टिकट चेकिंग स्टाफ जबलपुर को कुछ अज्ञात बदमाशों ने सृजन चौराहे के आगे जहां फल की दुकान लगी रहती है और मंडला वाला वाला बस स्टॉप है. उसके सामने गाड़ी रोक कर चाकू मार कर घायल कर दिया और उनका मोबाइल, पर्स लेकर फरार हो गया. घायल टीटीई ने अपने साथ ही लूटपाट की घटना तुरंत ही रेलवे स्टेशन पर अपने साथियों को दी. जो तुरंत ही मौके पर पहुंचे और उन्हें घायल अवस्था में रेलवे अस्पताल ले गये, जहा पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
रेल कर्मचारियों में आक्रोश
इस घटना के बाद रेल कर्मचारियों में जबर्दस्त रोष है. उनका कहना है कि वर्तमान में बिलहरी, तिलहरी, गौर क्षेत्र में हजारों रेल कर्मचारी निवास कर रहे हैं वे दिन हो या रात, चौबीसों घंटे ड्यूटी पर आते-जाते रहते हैं, ऐसे में देर रात इस तरह की घटना उनमें असंतोष की भावना उत्पन्न कर रही है. रात में यहां पर पुलिस की नियमित गश्त व अपराधियों पर कार्रवाई की जाना चाहिए.
