जबलपुर। लगातार हो रही वर्षा के चलते एक बार फिर बरगी बांध का जलस्तर बढ़ गया है। इसको लेकर बरगी बांध प्रशासन द्वारा डैम के गेटो को खोलने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के मुताबिक बरगी बान्ध का लेवल 421.75 मीटर तक पहुंच गया है । पिछले 48 घंटों में 66mm वर्षा दर्ज की गई है। जिसके चलते हैं आज 19 अगस्त को शाम 6 बजे, 9 गेटों को औसत उंचाई 1.16m खोलते हुए 1588 घन मीटर/सैकेण्ड जल की निकासी की जाएगी ।
जबलपुर। लगातार हो रही वर्षा के चलते एक बार फिर बरगी बांध का जलस्तर बढ़ गया है। इसको लेकर बरगी बांध प्रशासन द्वारा डैम के गेटो को खोलने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के मुताबिक बरगी बान्ध का लेवल 421.75 मीटर तक पहुंच गया है । पिछले 48 घंटों में 66mm वर्षा दर्ज की गई है। जिसके चलते हैं आज 19 अगस्त को शाम 6 बजे, 9 गेटों को औसत उंचाई 1.16m खोलते हुए 1588 घन मीटर/सैकेण्ड जल की निकासी की जाएगी ।