नई दिल्ली. भारत सरकार की एपाइंटमेंट्स ऑफ कैबिनेट (एसीसी) ने गुरूवार 29 जनवरी को रेलवे बोर्ड मेेंबर्स की पदस्थापना की है. इस बदलाव में वेस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता को सदस्य (इंफ्रास्ट्रक्चर) व सुश्री मंजुषा जैन को मेंबर (फाइनेंस) तथा सुश्री अरुणा नायर को को डायरेक्टर जनरल (ह्यूमन रिसोर्सेस) के पद पर नियुक्ति की है।
देर शाम बोर्ड में हुए प्रशासनिक बदलाव से समूचे भारतीय रेलवे में हलचल रही। एसीसी की मंजूरी के बाद यह बदलाव नामित अधिकारियों के कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगे.
ये है पोस्टिंग के आदेश

