खेलों से मजबूत होगी 'टीम ट्रांसको' की भावना: एमडी सुनील तिवारी


जबलपुर।
मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2026 का आगाज ज्योति क्लब परिसर, रामपुर में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रबंध संचालक सुनील तिवारी और विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश विद्युत महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ. अंजना तिवारी द्वारा किया गया। इस चार दिवसीय आयोजन में कंपनी के नियमित, संविदा, आउटसोर्स और सेवानिवृत्त कर्मियों सहित उनके परिजन भी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

टीम भावना और कार्यकुशलता पर जोर


उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंध संचालक  सुनील तिवारी ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि टीम ट्रांसको की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना है। उन्होंने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि खिलाड़ी जितने खेल में माहिर हैं, उतने ही वे अपने कार्यालयीन कार्यों में भी निपुण और गंभीर हैं। इस वर्ष प्रतियोगिता में सेवानिवृत्त कार्मिकों और परिजनों को शामिल करने के निर्णय की भी उन्होंने सराहना की।

छह खेलों का रोमांच और प्रथम दिन के परिणाम

​प्रतियोगिता के संयोजक  इकबाल खान के अनुसार, चार दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिंटन, कैरम, रस्साकसी और स्पून रेस जैसी छह स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। पहले दिन टेबल टेनिस के मुकाबलों में कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें  बलप्रीत स्याल ने निर्णायक (अंपायर) की भूमिका निभाई।

प्रथम दिन के प्रमुख परिणाम:

  • महिला टेबल टेनिस: रीति शुक्ला, अंजू नीखरे, अलका मिश्रा और मोनिका राय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
  • पुरुष टेबल टेनिस: देवाशीष चक्रवर्ती, हर्ष श्रीवास्तव, तबरेज चौधरी, सुनील यादव, नरेंद्र पटैल और प्रणय राय ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।

Post a Comment

Previous Post Next Post