रील बनाने से मना करने पर पति की हत्या, नाबालिग पत्नी ने शादी की पगड़ी से गला घोंटा, यूट्यूब से सीखा फंदा बनाना

झाबुआ। एमपी के झाबुआ में पत्नी को बारात में रील बनाने से मना करने से गुस्साई पत्नी ने पति की शादी की पगड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी। नाबालिग पत्नी ने पति की हत्या की साजिश यू-ट्यूब देखकर रची थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। 

                                      बताया गया है कि कैलाश पिता रायचंद माल उम्र 25 वर्ष की करीब एक वर्ष नाबालिगा से शादी हुई थी। शादी के बाद से दोनों की कोई संतान नहीं थी। बीती रात कैलाश अपनी पत्नी को लेकर एक शादी समारोह में गए थे। वहां पत्नी डीजे पर नाचते हुए रील बना रही थी। कैलाश ने उसे नाचने और सोशल मीडिया पर रील अपलोड करने से मना किया। इसी बात पर दोनों के बीच जमकर बहस हुई। उस वक्त तो लोगों ने दोनों को शांत करा दिया। शादी समारोह से लौटने के बाद कैलाश बिस्तर पर जाकर सो गया। इसके बाद पत्नी ने घर में रखी वही पगड़ी उठाई, जो कैलाश ने अपनी शादी में पहनी थी। उसने उस पगड़ी से गहरी नींद में सो रहे कैलाश का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आज सुबह कैलाश की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, मौके पहुंची पुलिस ने संदेह होने पर पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने हत्या का तरीका यूट्यूब पर देखा था। उसने मोबाइल से फंदा बनाना सीखकर पगड़ी की रस्सी बनाई और सो रहे पति का गला तब तक दबाए रखा, जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं।


Post a Comment

Previous Post Next Post