डीआरएम आफिस में शहीद दिवस पर मौन रखकर शहीदों को अफसरों, कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि

जबलपुर। शहीद दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार 30 जनवरी को प्रात: 11:00 बजे पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, जबलपुर  के सभी विभागों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यस्थलों पर 02 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने देश की स्वतंत्रता, एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की तथा उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।


Post a Comment

Previous Post Next Post