जबलपुर। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के तत्वावधान में सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर भोपाल में 'प्रदेश स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता शिक्षक सम्मेलन' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। जबलपुर जिले से जिला अध्यक्ष आशीष तिवारी व सचिव दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में लगभग 100 शिक्षकों ने सम्मेलन में सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान संघ द्वारा नवीन शिक्षक संवर्ग को चतुर्थ क्रमोन्नत समयमान वेतनमान प्रदान करने पर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।
प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा गणना की उठी माँग
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रांताध्यक्ष क्षत्रवीर सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री के समक्ष शिक्षकों की लंबित माँगें रखीं। उन्होंने प्रमुखता से माँग की कि नवीन शिक्षक संवर्ग की सेवा अवधि की गणना उनकी प्रथम नियुक्ति दिनांक से की जाए, ताकि उन्हें वरिष्ठता का उचित लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रदेश के समस्त शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया।
हर 5 किलोमीटर पर खुलेंगे 200 संदीपनी विद्यालय
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के समर्पण की वजह से ही शिक्षा का स्तर बेहतर हो रहा है। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को बेहतर परीक्षा परिणामों के लिए बधाई दी और आश्वासन दिया कि शिक्षकों की माँगों पर समय-समय पर सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और पाँच सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित भी किया। सम्मेलन में जबलपुर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख नामों में पूर्व संभागीय अध्यक्ष शिवकुमार दीक्षित, सचिव दिनेश मिश्रा, महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र रिछारिया, प्रवीण पाराशर, कालीचरण राय, राजकुमारी गुप्ता, संतोष तिवारी, अरुण तिवारी, अजय सिंह, महेंद्र पटेल, तेजबल लोधी, राजेश पाठक, अजय दुबे, सुनील राय, विलास कुमार ओहल, दशरथ पटेल और प्रकाश पीपरोलिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।

