बालाघाट. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी नगर के जगदम्बा वार्ड क्रमांक 12 में आज 11 जनवरी रविवार को उस समय लोगों में आश्चर्य फैल गया, जब एक सौ साल से अधिक पुराने मकान को तोडऩे के दौरान छत में चार सफेद उल्लू के बच्चे मिले। ये उल्लू टायटो अल्बा प्रजाति के हैं, जिन्हें खलिहानी उल्लू के नाम से भी जाना जाता है। बताया जा रहा है कि इनकी उम्र करीब दो से तीन माह है।
मकान मालिक उपेंद्र बांगरे के मुताबिक उनका मकान काफी पुराना हो चुका था और कवेलू की छत वाला था। जर्जर स्थिति के कारण मकान का नव निर्माण किया जाना था। इसी प्रक्रिया में जब छत हटाई जा रही थी, तभी उसमें चार उल्लू के बच्चे दिखाई दिए। इस अप्रत्याशित घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई।
वन विभाग ने तत्काल लिया एक्शन
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चारों उल्लू के बच्चों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर वन विभाग कार्यालय लाया गया। यहां पशु चिकित्सक द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। फिलहाल उल्लू के बच्चे वन विभाग की निगरानी में सुरक्षित रखे गए हैं और उनके भोजन व देखभाल की उचित व्यवस्था की जा रही है।
उल्लुओं को देखने का उत्साह
पुराने मकान में सफेद उल्लू के बच्चे मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए जमा हो गए। यह दृश्य लोगों के लिए बेहद दुर्लभ और आकर्षण का केंद्र बना रहा।
वन विभाग ने अपने संरक्षण में रखा
वन परिक्षेत्र अधिकारी क्षत्रपाल सिंह जादौन ने बताया कि चारों सफेद उल्लू फिलहाल वन विभाग की निगरानी में हैं। डीएफओ नित्यानंदम एल के मार्गदर्शन में उनकी देखरेख की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार दो से चार दिनों के भीतर इन्हें भोपाल या अन्य उपयुक्त स्थान पर भेजने की तैयारी की जा रही है।
