लावारिस मिठाई खाने से पीएचई के गार्ड की मौत, दो गंभीर अनजान व्यक्ति होटल में छोड़ गया था
byKhabarAbhiTak-
0
छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा में फूड पॉइजनिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर पीएचई विभाग के पास स्थित एक होटल में लावारिस हालत में पड़ी मिठाई खाने से पीएचई विभाग में पदस्थ एक गार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि मिठाई खाने वाले दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुंसार पीएचई विभाग के पास स्थित एक होटल में किसी ने मिठाई से भरी एक थैली छोड़ दी। काफी देर तक जब कोई थैली लेने नहीं आया और न ही किसी ने उस पर दावा किया तो होटल में मौजूद लोगों ने उस थैली से मिठाई निकालकर खा ली। बताया जा रहा है कि तीन से चार लोगों ने वह मिठाई खाई थी। उसे खाने के कुछ ही समय बाद सभी की तबीयत अचानक बिगडऩे लगी। हालत बिगडऩे पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज दोपहर करीब 12 बजे पीएचई विभाग में पदस्थ गार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य दो पीडि़तों का इलाज अभी चल रहा है। परिवार के मुखिया मुकेश कचोरिया ने बताया कि मिठाई होटल तक कैसे पहुंची और पूरा घटनाक्रम किस तरह हुआए इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। प्रथम दृष्टया मामला फूड पॉइजनिंग का प्रतीत हो रहा हैए लेकिन पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि मिठाई किसने छोड़ी और उसमें किसी प्रकार का जहरीला पदार्थ मिला हुआ था या नहीं। जुन्नारदेव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मामले की जांच कर रही है।