एमपी - इस महिला एसआई को नहीं चाहिए चोटी और धोती-कुर्ते वाला हसबैंड, जिस पति ने पंडिताई करके पढ़ाया, उससे मांगी तलाक

भोपाल. एमपी की राजधानी से एक ऐसी हैरानी करने वाली खबर सामने आयी है, जिसने सभी को हतप्रभ कर दिया है. दरअसल हाल ही में पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी पाई एक महिला ने अपने पति के साथ इसलिए रहने से इंकार कर दिया कि वे पुरोहिताई करता है और धोती-कुर्ता पहनकर शिखा (चोटी) भी रखे हुए है.

भोपाल के कुटुंब न्यायालय में चल रहे इस मामले में पत्नी ने काउंसलिंग के दौरान स्पष्ट कहा कि उसे अपने पति के साथ कहीं भी जाने में शर्मिंदगी महसूस होती है. उसका पति  पेशे से पुजारी है, जो धोती-कुर्ता पहनता है और सिर पर शिखा (चोटी) रखता है. सब इंस्पेक्टर पत्नी का मानना है कि पति का यह पारंपरिक रूप उसकी वर्तमान प्रोफाइल और रुतबे के साथ मेल नहीं खाता. काउंसलिंग के दौरान उसने कड़वे शब्दों में यहां तक कह दिय- तुम्हारी हैसियत नहीं है कि तुम मुझे अपने साथ रख सको.

पुरोहिताई से से ही पत्नि को पढ़ा-लिखाकर एसआई बनाया

दूसरी ओर, पति की कहानी बेहद भावुक है. उसने बताया कि 6 साल पहले जब उनकी शादी हुई थी, तब पत्नी के पास कोई नौकरी नहीं थी. रोहित ने पुरोहिताई से होने वाली कमाई से पाई-पाई जोड़ी, ताकि वह पत्नी का सपना पूरा कर सके. उसने न केवल उसे स्नातक करवाया, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग और किताबों का खर्च भी उठाया. पति का कहना है कि उसकी मेहनत रंग लाई और पत्नी सब इंस्पेक्टर बन गई, लेकिन उसे यह अंदाजा नहीं था कि वर्दी मिलते ही उसकी पत्नी की नजरों में उसका सम्मान खत्म हो जाएगा.

6 साल का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंचा

पति ने काउंसलिंग में अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि उसे इस बात का सबसे ज्यादा मर्म है कि जिसे उसने पैरों पर खड़ा किया, आज वही उसके अस्तित्व और सादगी पर सवाल उठा रही है. हालांकि, वह अब भी इस 6 साल पुराने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पत्नी के व्यवहार और उसकी स्टेटस वाली सोच ने उसे गहरे सदमे में डाल दिया है.

काउंसलिंग जारी

न्यायालय के विशेषज्ञों का कहना है कि पद और प्रतिष्ठा मिलने के बाद जीवनसाथी के प्रति दृष्टिकोण बदलना एक गंभीर मनोवैज्ञानिक समस्या बनती जा रही है. फिलहाल मामले की काउंसलिंग चल रही है और सुलह कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सब इंस्पेक्टर पत्नी अपनी तलाक की मांग पर अड़ी हुई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post