पाटन में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों से चले वार, पुलिस ने दर्ज किया मामला
जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत यादव समाज के दो पक्षों के बीच मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बात ही बात में निकल आये डंडे
मिली जानकारी के अनुसार, पहले पक्ष से रंजीत यादव (उम्र 33 वर्ष) निवासी ग्राम छितुरहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर के पास ही विंद्रावन यादव का घर है। विंद्रावन ने रंजीत की जगह पर बनी बीम पर दीवार खड़ी कर दी थी। जब रंजीत ने इस पर आपत्ति जताई, तो विंद्रावन यादव, राजेन्द्र यादव, अन्नू यादव और राजा यादव ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर अन्नू यादव ने रंजीत के साथ झूमाझपटी की और राजेन्द्र यादव ने डंडे से उसके सिर पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए रंजीत के पिता कढोरीलाल यादव के साथ भी राजा यादव ने मारपीट की और विंद्रावन ने उनके सिर पर डंडे से वार कर दिया। आरोपी जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गए। वहीं, दूसरे पक्ष से राजेन्द्र यादव (उम्र 50 वर्ष) ने क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रंजीत यादव का मकान उनके घर से लगा हुआ है। राजेन्द्र ने अपने घर की सीढ़ियों के नीचे दीवार बनाई थी, जिसे रंजीत ने अपनी सीमा में बताते हुए विवाद शुरू कर दिया। राजेन्द्र का आरोप है कि रंजीत और उसके पिता कढोरीलाल ने उनके और उनके बेटे राजा के साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं 296(बी), 115(2), 351(3), 118(1) और 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
