एमपी में रेल हादसा :मक्सी रेलवे स्टेशन के पास, पटरी टूटने से ट्रैक से उतरी मालगाड़ी, यातायात ठप

शाजापुर. एमपी के शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन के समीप 24 जनवरी शनिवार की दोपहर एक मालगाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पटरी से नीचे उतर गई। मालगाड़ी उज्जैन से गुना की ओर जा रही थी। हादसे में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। घटना के बाद रेलवे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना का मुख्य कारण रेल पटरी का टूटना बताया जा रहा है। पटरी टूटते ही मालगाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

रेल परिचालन प्रभावित

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। रेल यातायात को नियंत्रित करते हुए मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारी घटना को लेकर स्पष्ट एवं आधिकारिक जानकारी देने से बचते रहे। हादसे के चलते कुछ समय के लिए रेल परिचालन प्रभावित रहा, जिसे धीरे-धीरे सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post