वारदात से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े दो 'शनि'


अधारताल पुलिस ने पिस्टल और चाकू के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर।  अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अधारताल पुलिस ने देर रात घेराबंदी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पिस्टल, कारतूस और घातक चाकू बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार, अधारताल तालाब के मेन गेट के पास दो युवक संदिग्ध स्थिति में खड़े दिखे। पुलिस को देखते ही दोनों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद किए गए।​शनि बर्मन (20 वर्ष): निवासी ग्राम बगौड़ी, बेलखाड़ू। इसके पास से एक देशी पिस्टल मिली, जिसमें एक कारतूस लोड था।​शनि चौधरी (23 वर्ष): निवासी ग्राम भर्रा, बेलखाड़ू। इसकी कमर से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने शनि बर्मन के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट और शनि चौधरी के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दीपक मंडलोई, प्रधान आरक्षक अजीत पटेल, बृजेन्द्र लोखंडे, मनोज पाण्डे, आरक्षक महेश कहार और अनिल शर्मा की मुख्य भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post