जबलपुर. पमरे के तीनों मंडलों जबलपुर, भोपाल व कोटा के रेल कर्मचारियों का पर्यटन स्थल भ्रमण टूर में मुख्यालय व कोटा-भोपाल कारखानों के कर्मचारियों की काफी कम संख्या होती थी, जिससे उन्हेें काफी कम अवसर पर्यटन स्थलों के भ्रमण के मौके मिलते थे. उक्त समस्या को मुख्यालय व कारखानों के कर्मचारियों ने महामंत्री अशोक शर्मा के समक्ष रखा।
संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि महामंत्री ने उक्त पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए भोपाल कोटा जबलपुर के सीएसबीएफ के सदस्यों के निर्देशित करते हुए मंडलों, मुख्यालय व कारखानों के भ्रमण टूर पृथक करने को कहा। जिस पर मंडल सचिव व सीएसबीएफ के मुख्य प्रतिनिधि डी.पी. अग्रवाल के नेतृत्व में अन्य प्रतिनिधि अर्जुन बैरागी, संतोष चतुर्वेदी, एच.एस. मीणा, अनिल सैनी कोटा मंडल ने उक्त प्रस्ताव को बैठक में पुरजोर तरीके से ब्ैठथ् के अध्यक्ष व प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री एस.डी. पाटीदार के समक्ष रखा जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति दी । जिससे अब मंडल के भी अधिक कर्मचारी भ्रमण टूर पर जा सकेंगे।
इन प्रस्तावों पर भी करोंड़ो की राशि स्वीकृत हुई
1. पमरे के जोन,मंडल एवं कारखानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों के पुत्र -पुत्री को तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा, स्कॉलरशिप के रूप में तीन करोड़, तेईस लाख, दस हजार रुपए निर्गत कराए गए।
2- एमबीबीएस, आईआईटी, एनआईटी एवं, ट्रिपल आईटी में चयनित बच्ची को लैपटॉप हेतु एक लाख, बीस हजार रु भुगतान कराए गए हैं।
3. दिव्यांग कर्मचारी एवं आश्रित दिव्यांग बच्चो को आर्थिक सहायता हेतु 21 कर्मचारियों को हाइड्रो थेरेपी, प्रोस्थेटिक थेरेपी, ट्राई साइकल, हेयरिंग मशीन, थ्री व्हीलर व्हीकल, कृत्रिम अंग, स्पीच थेरेपी, कैलिपर्स एल/आर कैफो, आर्टिफिशियल लेग,
स्पेशल टीचर एवं कोहलर इंप्लांट के लिए नौ लाख पैंतीस हजार रुपए का भुगतान कराया गया।
4. प्रत्येक दियांग कर्मचारी एवं आश्रित को 71,54,000/=कुल अठ्ठाईस लाख छप्पन हजार रु का भुगतान किया जाएगा।
5. तीनो मंडलों को पांच-पांच लाख रु एवं दोनों कारखानों को दो लाख, पचास हजार रु, जोन को 2,50,000 दो लाख, पचास हजार रु कुल बाईस लाख, पचास हजार रु का आवंटन विविध मद में दिया गया।
6. प्रत्येक मंडल में महिला सशक्तिकरण हेतु 25,000 रु एवं दोनों वकशॉप और जोन को 25,000 रु कुल 1,50,000 रु एक लाख पचास हजार रु निर्गत कराया गया।
7. निर्वाह भत्ता हेतु तीनों मंडल को पचास हजार रु, दोनों वर्कशॉप को पचास हजार रु, जोन को पचास हजार रु कुल तीन लाख रुपए निर्गत कराया गया।
8. मानसिक स्वस्थ कर्मचारियों हेतु नेचुरल पैथ प्रोग्राम हेतु तीनों मंडल को दो लाख पचास हजार रु, दोनों वर्कशा एवं जोन को एक लाख रु कुल नौ लाख रु का भुगतान कराया गया।
9. वर्कशाप एवं जोन के कर्मचारियों को अलग से कर्मचारी शिवि ले जाने हेतु दि-दिशा निर्देश जारी किया गया। उक्त सफलता पर संघ के संयुक्त महामंत्री श्री संदीप श्रोती सतीश कुमार, सविता त्रिपाठी , हर्ष वर्मा, रोशन यादव, आर.ए.सिंह, संजय चौधरी, संतोष त्रिवेणी, सुधीर कुमार, योगेन्द्र सिंह, भूपत सिंह, तरूण बत्रा, दुर्गा तिवारी, श्याम कला श्रीवास्तव, डॉली सक्सेना आदि ने हर्ष व्यक्त कर लाभांन्वित कर्मचारियों को बधाई प्रेषित की है.
