MP- भाजपा नेता बनकर रीवा विश्वविद्यालय में प्यून की नौकरी का झांसा देकर महिला महिला से 5 लाख की ठगी

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में एक व्यक्ति ने खुद को भाजपा का वरिष्ठ नेता बताकर एक महिला से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये ऐंठ लिये. आरोपी ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में चपरासी के पद पर नियुक्ति दिलाने का वादा किया था, लेकिन समय बीतने के बाद न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस किए गए।

पीडि़त महिला प्रतिमा देवी और उनके भाई आशीष कुमार सोनकर ने आरोप लगाया है कि डॉ. रामसखा वर्मा नामक व्यक्ति ने उन्हें सरकारी नौकरी का लालच दिया था। आरोपी ने दिसंबर 2024 में संपर्क कर विज्ञापन दिखाया और दावा किया कि उसकी पहुंच ऊपर तक है। उसने काम कराने के बदले 5 लाख की मांग की थी। पीडि़ता के अनुसार, उन्होंने 2,81,500 ऑनलाइन माध्यम से और 2,18,500 नकद (कुल 5 लाख) आरोपी को सौंपे थे।

आरोपी ने अपना प्रभाव जमाने के लिए पीडि़ता के सामने ही कथित रूप से जिले के कलेक्टर को फोन लगाया और नौकरी के आदेश के संबंध में बात करने का नाटक किया। उसने पीडि़ता को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री के किसी आदेश के कारण प्रक्रिया में देरी हो रही है, लेकिन जल्द ही नियुक्ति आदेश जारी हो जाएगा। सोशल मीडिया पर उसकी बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें भी वायरल हैं, जिनका उपयोग वह लोगों को गुमराह करने के लिए करता था। वहीं आरोपी की करतूत सामने आने के बाद जिला भाजपा संगठन ने स्पष्ट किया है कि उससे पार्टी का किसी तरह का कोई संबंध नहीं है और न ही वह पार्टी का सदस्य है.


Post a Comment

Previous Post Next Post