रेलवे ग्रुप डी भर्ती में 22000 पदों पर आवेदन 21 जनवरी से, दसवीं पास और आईटीआई युवाओं को बड़ा मौका

जबलपुर। रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप डी श्रेणी के अंतर्गत करीब 22 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी से लिए जाएंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी तय की गई है। इस भर्ती को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही, ऐसे युवाओं में काफी उत्साह है, जो किसी कारणवश 10वीं के बाद पढ़ाई जारी नहीं रख पाए या आईटीआई उत्तीर्ण हैं।

10वीं पास अभ्यर्थियों को भी प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) होगी। परीक्षा चार पालियों में आयोजित की जाएगी। पेपर में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। सही उत्तर पर एक अंक दिया जाएगा, जबकि गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक की कटौती की जाएगी। इस भर्ती में ट्रैक मेंटेनर के सबसे अधिक लगभग 12 हजार 500 पद रखे गए हैं। इसके अलावा प्वाइंट्समैन, हेल्पर, असिस्टेंट और अन्य विभागीय पदों पर भी नियुक्तियां होंगी। शेष पद विभिन्न रेलवे जोन और विभागों में भरे जाएंगे।

मेंटेनर, प्वाइंट्समैन, हेल्पर, असिस्टेंट आदि पदों पर होनी है भर्ती

ग्रुप डी भर्ती के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा आइटीआइ या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) धारक भी आवेदन के पात्र होंगे। आयु सीमा 18 से 33 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क का विवरण

सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये, जबकि एससी-एसटी और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपये तय किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क की आंशिक राशि वापस की जाएगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और दस्तावेज सत्यापन शामिल होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post