जीएसटी चोरी के खेल में फंसी जबलपुर की आयरन-स्टील और सीमेंट फर्में


स्टॉक में गड़बड़ी और टैक्स चोरी: रद्दी चौकी, महाराजपुर और बरेला की फर्मों पर जीएसटी का शिकंजा

जबलपुर। रद्दी चौकी, महाराजपुर एवं बरेला में आयरन-स्टील और सीमेंट की फर्मों पर स्टेट जीएसटी की छापेमारी शनिवार को भी जारी रही। स्टॉक मिलान के साथ दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई। देर रात तक कार्रवाई पूरी न होने के चलते फर्मों के ठिकानों को सील कर दिया गया है, जहाँ आज पुनः कार्रवाई जारी है। अब तक की जांच में फर्मों द्वारा जीएसटी चोरी, गड़बड़झाला और हेराफेरी किए जाने की बात सामने आ रही है। विस्तृत जांच के बाद फर्मों पर पेनाल्टी और जीएसटी चोरी की कुल राशि तय होगी। डिप्टी कमिश्नर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि स्टेट जीएसटी जबलपुर संभाग 1 संयुक्त आयुक्त आरएम साहू के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने एक साथ रद्दी चौकी स्थित अनिल ट्रेडिंग कंपनी, महाराजपुर स्थित बीएमडब्ल्यू प्राइवेट लिमिटेड और बरेला स्थित दादा ट्रेडिंग कंपनी पर छापेमारी की है। टीमों ने तीनों फर्मों के ठिकानों पर स्टॉक खंगाला और क्रय-विक्रय व लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की। लेखा-जोखा की जांच में भारी जीएसटी चोरी सामने आ रही है। जीएसटी अधिकारियों ने मामले से जुड़े कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं जिनका बारीकी से आकलन किया जा रहा है। इस पूरी कार्रवाई में असिस्टेंट कमिश्नर वंदना सिन्हा, राजेन्द्र कुसराम, मुकुल गुप्ता, ज्ञानचंद्र गुप्ता, रूचि सोनी, ज्योति सोनी और उषा करोले आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post