चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने घोषणा की है कि जो जल्लीकट्टू खिलाड़ी सबसे अधिक बैलों पर काबू पाकर शानदार प्रदर्शन करेंगे, उन्हें पशुपालन विभाग की सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी. यह घोषणा उन्होंने विश्व प्रसिद्ध अलंगनल्लूर जल्लीकट्टू के दौरान की. अलंगनल्लूर का यह आयोजन इस सीजन की आखिरी और सबसे प्रतिष्ठित जल्लीकट्टू प्रतियोगिता है.
मुख्यमंत्री इस पारंपरिक खेल को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों (बैल काबू करने वालों) को पुरस्कार प्रदान किए. उन्होंने उन बैलों के मालिकों को भी सम्मानित किया जिनके बैल बिना पकड़े गए कुशलता से मैदान से बाहर निकल गए. उन्हें मुख्यमंत्री ने सोने की अंगूठियां भेंट कीं.
इस अवसर पर बोलते हुए स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु के इस पारंपरिक खेल को प्रत्यक्ष देखना एक रोमांचक अनुभव था. उन्होंने जल्लीकट्टू और इससे जुड़े लोगों की सहायता के लिए दो बड़ी पहलों की भी घोषणा की.
Tags
national
