लाहौर/सरगोधा. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज शनिवार 17 जनवरी की सुबह घने कोहरे ने एक हंसते-खेलते परिवार को मातम में बदल दिया। यहां सरगोधा जिले के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 मासूम बच्चे और 5 महिलाएं शामिल हैं। यह हादसा लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर कोट मोमिन इलाके में हुआ, जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे सूखी नहर में जा गिरा।
पंजाब इमरजेंसी सर्विसेज (रेस्क्यू 1122) के प्रवक्ता के अनुसार, यह हादसा बेहद हृदयविदारक है क्योंकि ट्रक में सवार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। ट्रक में कुल 23 यात्री सवार थे, जो इस्लामाबाद से फैसलाबाद जा रहे थे। वे वहां अपने किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वे खुद अपनी मंजिल तक कभी नहीं पहुंच पाएंगे। हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कोट मोमिन के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोटरवे बंद होने से बदला था रास्ता
हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा और 'जीरो विजिबिलिटीÓ बताई जा रही है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि घने कोहरे के कारण मुख्य मोटरवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। मजबूरी में ट्रक ड्राइवर ने स्थानीय रास्ते (लोकल रूट) का सहारा लिया। कोट मोमिन तहसील के गलापुर ब्रिज से गुजरते समय कोहरे के कारण ड्राइवर को आगे का रास्ता साफ दिखाई नहीं दिया और वाहन पर से उसका नियंत्रण खो गया। देखते ही देखते ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे सूखी नहर में जा गिरा।
चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोग
ट्रक के गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इन दिनों कोहरे का प्रकोप जारी है, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि क्या इसमें ड्राइवर की कोई लापरवाही थी या यह पूरी तरह मौसम की मार थी। प्रशासन ने नागरिकों को कोहरे के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
