जबलपुर: नागपाल गार्डन के पास मिला बछड़े का कटा सिर, क्षेत्र में तनाव का माहौल,देखें वीडियो


जबलपुर।
 गोरखपुर थाना अंतर्गत नागपाल गार्डन के समीप एक गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल को तुरंत मौके पर तैनात किया गया है।

हिंदू संगठनों ने जताई साजिश की आशंका, पुलिस जांच में जुटी


घटना की जानकारी मिलते ही विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुँच गए और अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आशंका जताई है कि क्षेत्र की शांति भंग करने के उद्देश्य से गैर-हिंदूवादी तत्वों द्वारा इस कृत्य को अंजाम दिया गया है। हिंदू संगठनों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। गोरखपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि दोषियों की पहचान की जा सके। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post