जमीनी हकीकत जानने पहुंचीं पमरे जीएम: इटारसी स्टेशन का सघन निरीक्षण, सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों पर विशेष चर्चा


इटारसी स्टेशन का होगा कायाकल्प: जीएम शोभना बंदोपाध्याय ने परखा यात्री सुविधाओं का स्तर

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक  शोभना बंदोपाध्याय गुरुवार को इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंचीं। वंदे भारत एक्सप्रेस से पहुंचीं जीएम का यह दौरा स्टेशन के आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके साथ रेलवे के उच्च अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही।

वंदे भारत से पहुंचकर परखीं व्यवस्थाएं


महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय रानी कमलापति-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस से इटारसी स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर उतरने के बाद स्टेशन परिसर का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन की स्वच्छता और यात्रियों के लिए उपलब्ध संसाधनों की सराहना की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।

विकास कार्यों की समीक्षा और भविष्य का विजन

​निरीक्षण के दौरान जीएम ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण और तकनीकी अपग्रेडेशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि रेलवे का प्राथमिक उद्देश्य सुरक्षा और समयबद्धता है। अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने आगामी समय में स्टेशन पर नई आधुनिक सुविधाएं जोड़ने और प्लेटफार्मों के विस्तार की संभावनाओं पर भी सकारात्मक संकेत दिए। जीएम के इस दौरे में भोपाल मंडल के डीआरएम पंकज त्यागी सहित परिचालन, इंजीनियरिंग और वाणिज्य विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों के समन्वय के साथ स्टेशन की कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने के लिए जीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post