केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा करेंगे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण


जबलपुर।
सिद्धिबाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन (सिटी बंगाली क्लब) के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह का भव्य आयोजन आगामी 23 जनवरी, शुक्रवार को होने जा रहा है। प्रातः 10:30 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा शामिल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' और विधायक अशोक रोहाणी भी उपस्थित रहेंगे।

ताजा होंगी नेताजी से जुड़ीं जबलपुर की यादें

​एसोसिएशन के सचिव प्रकाश साहा और सुब्रत पाल के अनुसार, कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण और शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण होगा। संस्था के संस्थापकों और पूर्वजों की याद में एक विशेष फोटो गैलरी का शुभारंभ किया जाएगा।  पूर्व सांसद जयश्री बैनर्जी को 'शताब्दी सम्मान' से नवाजा जाएगा। शताब्दी स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। वर्ष 1939 में जब नेताजी जबलपुर आए थे, उस समय के संरक्षित पत्र और दस्तावेजों की प्रदर्शनी दर्शकों के लिए लगाई जाएगी।इसी क्रम में,शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। यह शाम संगीत जगत के दिग्गजों,सलिल चौधरी, एसडी बर्मन और आरडी बर्मन को समर्पित होगी। सभी अतिथियों का स्वागत पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाजों से किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post