रुपयों के लेनदेन पर युवक की पत्थर पटककर हत्या, खदान की झाडिय़ों में फेंकी लाश

कटनी। एमपी के कटनी स्थित नन्हवारा कला में रुपए के लेनदेन को लेकर चल रहे विवाद पर आलोक गुप्ता नामक युवक की सोनू कोल ने सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। आलोक की सिर कुचली लाश मिलने की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पश्ूछताछ के बाद आरोपी सोनू कोल को सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।  

                                    पुलिस अधिकारियों के अनुसार विजयराघवगढ़ के खरखरी छैघरा निवासी आलोक  गुप्ता उम्र 31 वर्ष की सोनू कोल के साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर रंजिश चली आ रही थी। जिसके चलते दोनों का कई बार विवाद हुआ लेकिन लोगों के हस्तक्षेप से मामला टल जाता था। वहीं सोनू हर वक्त आलोक से बदला लेने की फिराक में रहता था। बीती रात भी दोनों आमने सामने आ गए और फिर रुपयों को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि सोनू से पत्थर उठाकर आलोक के सिर पर पटक दिया। जिससे आलोक की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद लाश को सोनू से घसीटते हुए बड़ी खदान की झाडिय़ों के बीच फेंक दिया। आज सुबह गांव के लोगों ने खून से लथपथ आलोक की लाश देखी तो स्तब्ध रह गए। देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। जिनकी सूचना पर पहुंची कैमोर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूछताछ की तो सोनू कोल का नाम सामने आया।  पुलिस द्वारा सोनू कोल की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post