20 दिन पत्नी बनकर रही, फिर प्रेमी के साथ जेवर लेकर भाग निकली लुटेरी दुल्हन,

 

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा में पुलिस ने एक ठग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जो ऐसे लोगों को झांसे में लेते थे जो शादी करना चाहते है। ऐसा ही एक मामला सामनपे आया है जिसमें गिरोह की संध्या नामक महिला ने मधु विश्वकर्मा के साथ शादी की। शादी के 20 दिन बाद संध्या ने सोने के जेवर समेटे और प्रेमी के साथ भाग निकली। पुलिस ने मधु विश्वकर्मा की शिकायत पर आरोपियों को तलाश कर बंदी बना लिया है। 

                                  पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम कोठार में रहने वाले बलराम नागवंशी ने मधु विश्वकर्मा को भरोसे में लिया। इसके बाद अपने साथी शिवजी टांडेकर और मुकेश सूर्यवंशी के साथ मिलकर मधु और संध्या विश्वकर्मा की मुलाकात करवाई। 22 दिसंबर 2025 को नवेगांव में दोनों मिले। आरोपियों ने कोर्ट मैरिज बाद में करने की बात कही और मधु से 10 हजार रुपए ठग ले लिए। संध्या को बिना शादी के उसकी पत्नी बनाकर विदा कर दिया। संध्या करीब 15-20 दिन तक मधु के घर में पत्नी बनकर रही। मधु ने उसके लिए साड़ी, जेवर व अन्य सामान भी खरीदा। इसी दौरान संध्या ने अपने प्रेमी को छोटा भाई बताकर घर बुला लिया। 10 जनवरी को दोपहर में संध्या उसके प्रेमी के साथ नई हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक पर फरार हो गई। चांदी की चेन, मोबाइल व एक लाख 8 हजार रुपए का अनाज लेकर भाग गई। पुलिस ने मामले में तलाश करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दुल्हन का प्रेमी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 

पहली पत्नी का निधन हो चुका था-

 ग्राम सिमरिया सागर निवासी मधु विश्वकर्मा की पहली पत्नी का देहांत हो चुका था और उनकी कोई संतान नहीं है। अकेलेपन के कारण वे दूसरी शादी करना चाहते थे। इसी मजबूरी का फायदा उठाते हुए ठग गिरोह ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post