जबलपुर/नरसिंहपुर. पवन एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11062) में आज गुरुवार 15 जनवरी को यात्रा के दौरान दरभंगा से कल्याण जा रहे यात्री मुकेश की दो वर्षीय बच्चे पर गलती से गरम चाय गिर गई। इस हादसे में बच्चे का पूरा पेट झुलस गया और गंभीर जलन के कारण फफोले पड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही नरसिंहपुर के डिप्टी कमर्शियल विभाग ने तुरंत आवश्यक व्यवस्थाएं कीं।
ट्रेन के नरसिंहपुर स्टेशन पहुंचते ही रेलवे चिकित्सक डॉ. आरआर कुर्रे ने बच्चे की तत्काल जांच की। जांच में पाया गया कि बच्चे को गंभीर जलन हुई थी और पूरे पेट पर फफोले बन गए थे। डॉ. कुर्रे ने बिना किसी देरी के बच्चे का प्राथमिक उपचार शुरू किया। उन्होंने सिल्वर सल्फर डायजिन से सावधानीपूर्वक ड्रेसिंग की और संक्रमण से बचाव के लिए एंटीबायोटिक और दर्द निवारक सिरप दिया।
उपचार के बाद बच्चे की स्थिति में सुधार हुआ, जिसके बाद उसे आगे की यात्रा के लिए मेडिकल परमिट भी दिया गया। यात्री मुकेश ने बताया कि यह हादसा कटनी के बाद हुआ था। उन्होंने नरसिंहपुर में रेलवे चिकित्सक और रेल प्रशासन की तत्परता की सराहना की, जिससे उनके बच्चे को समय पर पूरा इलाज मिल सका।
