
छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा में खूनी चाइनीज मांझा का फिर एक हादसा सामने आया है। यहां के गुरैया क्षेत्र में शाम को चाइनीज मांझे एक युवक का गला बुरी तरह कट गया। बाइक से गिरने के कारण उसके कंधे की हड्डी और एक पसली भी टूट गई है। युवक को गंभीर हालत में एक निजी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि राहुल बट्टी उम्र24 वर्ष अपने पिता रामदयाल बट्टी को लेने के लिए घर से निकला। जब वह गुरैया बायपास से गुजर रहा था, इस दौरान सड़क पर फैले चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। मांझा उसकी गर्दन पर लिपट गया जिससे गर्दन कट गई। इस दौरान संतुलन बिगडऩे से वह बाइक से गिर पड़ा, हादसे में राहुल की हड्डी-पसली भी टूट गई। घायल राहुल को खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर गर्दन पर गहरी चोट आने के कारण 14 टांके लगाए गए है। डाक्टरों की माने तो राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है। डाक्टरों की टीम उस पर लगातार नजर बनाए हुए है।
इससे पहले चंदन गांव में काम से लौट रहे एक व्यक्ति का गला मांझे में फंस गया थाए जिससे उसे 43 टांके आए थे। वहीं बीते दिनों घर के सामने खेल रहे 9 साल के एक बच्चे का कान भी इसी मांझे की चपेट में आने से कट गया था जिसे जोडऩे के लिए 5 टांके लगाने पड़े थे। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद जिले में चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रभावी रोक नहीं लग पा रही है। प्रशासन की कार्रवाई अब सवालों के घेरे में है। शहरवासियों ने मांग की है कि इस जानलेवा मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई की जाएए ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके।