इस संबंध में लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि दुर्गेश पिता कुंजीलाल चंद्रवंशी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भौमाटोला कान्हीवाडा जिला सिवनी की धान की तुलाई समनापुर खरीदी केन्द्र में हुई। धान की तुलाई उपरांत भुगतान के लिए चालान देने के एवज में खरीदी प्रभारी सेवा सहकारी समिति उड़ेपानी, हाल खरीदी प्रभारी समनापुर खरीदी केंद्र जिला सिवनी हसीब पिता यासीन अंसारी उम्र 57 वर्ष द्वारा द्वारा 1800 रु रिश्वत की मांग की गई। इसके बाद 15 सौ रुपए में सौदा तय हुआ। दुर्गेश चंद्रवंशी ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी से की। इसके बाद आज रुपए लेकर खरीदी केन्द्र पहुंचा। जहां पर हसीब अंसारी के कहने पर मुकेश पिता चेतनसिंह ठाकुर उम्र 32 वर्ष कम्प्यूटर आपरेटर (दैनिक वेतन भोगी) उड़ेपानी जिला सिवनी को 1500 रुपए की रिश्वत दी। तभी लोकायुक्त की टीम की इंस्पेक्टर शशिकला मस्कुले, टीएलओ निरीक्षक जितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारियों ने दबिश देकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही दोनों कर्मचारी कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए थे।
Tags
jabalpur