दम्पति की ट्रेन से कटकर मौत, कटनी के बखलेटा स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, मोबाइल नम्बर से हुई शिनाख्त..!

कटनी। एमपी के दमोह स्थित बिल्थरा गांव में रहने वाले दम्पति की देर रात कटनी के बखलेटा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ है जब पत्नी अपने पति का इलाज कराने के लिए जा रही थी। 

                            जीआरपी पुलिस ने बताया कि दमोह बिल्थरा गांव  में रहने वाले सुखदेव माली को पिछले पांच साल से मिर्गी के दौरे आते थे। जिसके चलते पत्नी सुलेखा ने कई जगह इलाज कराया। इसके बाद जब कोई फायदा नहीं हुआ तो फिर सुलेखा बखलेटा कटनी स्थित हनुमान मंदिर में पूजन  करने के लिए पति को सुखदेव को लेकर निकली ताकि इलाज हो सके। जब वे रेलवे ट्रेक पार कर रहे थे, इस दौरान सुखदेव को मिर्गी का दौरा पड़ी और वे गिर गए, पत्नी सुलेखा ने उठाने लगी। तभी सामने से आई मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात दो शवों के रेलवे ट्रेक पर पड़े होने की खबर स्टेशन मास्टर को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। आज सुबह पंचनामा कार्रवाई के दौरान एक पर्ची मिली, जिस पर लिखे मोबाइल नंबर से मृतक के छोटे भाई रामचरण माली से संपर्क हुआ। फोटो दिखाने पर शवों की शिनाख्त सुखदेव माली और उनकी पत्नी सुलेखा के रूप में हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post