नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। गुरुवार को सेना का एक बुलेट-प्रूफ वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें भारतीय सेना के दस जांबाज जवानों का निधन हो गया. इस हादसे में सात अन्य सैनिक घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण दुर्घटना डोडा जिले के भदरवाह सब-डिवीजन के अंतर्गत भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर स्थित खन्नी टॉप के पास हुई। सेना का यह बुलेट-प्रूफ वाहन कुल 17 जवानों को लेकर एक ऊंची चौकी (पोस्ट) की ओर जा रहा था। खन्नी टॉप के पास चालक ने अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद गाड़ी सड़क से फिसलकर सीधे 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
रेस्क्यू ऑपरेशन और घायलों की स्थिति
हादसे की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस की टुकडिय़ों ने संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। हादसे में घायल हुए नौ जवानों को तुरंत बाहर निकाला गया। इनमें से तीन जवानों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए उधमपुर मिलिट्री अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया है। शेष घायलों का उपचार स्थानीय सैन्य चिकित्सालय में चल रहा है। अभी मिली जानकारी के अनुसार, कुल 10 जवानों का बलिदान हो गया वहीं, सात जवान घायल है।
