सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण का समापन: महाकोशल कॉलेज के विद्यार्थियों ने सीखा वीडियो रिज्यूमे बनाना और तनाव प्रबंधन
जबलपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल स्वशासी अग्रणी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत आयोजित 30 दिवसीय 4 सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। उच्च शिक्षा विभाग और एसजीबीएस उन्नति फाउंडेशन, बैंगलोर के मध्य हुए एमओयू के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण में युवाओं को आधुनिक कार्यक्षेत्र की चुनौतियों के लिए तैयार किया गया। समापन अवसर पर संभागीय नोडल अधिकारी प्रो. अरुण शुक्ल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सॉफ्ट स्किल जीवन की वह अमूल्य पूँजी है, जो हर क्षेत्र में युवाओं को सफलता दिलाती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जहाँ तकनीकी ज्ञान युवाओं की शैक्षणिक योग्यता को दर्शाता है, वहीं सॉफ्ट स्किल समाज और कार्यस्थल पर उनकी विशिष्ट पहचान बनाती है। प्राचार्य डॉ. अलकेश चतुर्वेदी ने भी विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास, प्रशिक्षण और आत्म-मूल्यांकन के माध्यम से स्वयं को निखारने का मंत्र दिया।
आधुनिक कौशल और व्यक्तिगत प्रबंधन पर केंद्रित रहा प्रशिक्षण
प्रशिक्षक अतिया फातिमा खान एवं श्वेता गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को 30 दिनों तक सघन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने न केवल इंग्लिश कम्युनिकेशन और स्वयं व परिवार का परिचय देना सीखा, बल्कि डिजिटल दौर की मांग के अनुरूप 'वीडियो रिज्यूमे' बनाना भी सीखा। इसके अतिरिक्त, लाइफ स्किल्स के तहत स्ट्रेस मैनेजमेंट (तनाव प्रबंधन), इमोशन मैनेजमेंट (संवेग प्रबंधन), मनी मैनेजमेंट और टाइम मैनेजमेंट (समय प्रबंधन) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ताकि विद्यार्थी अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बना सकें। इस समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई वरिष्ठ प्राध्यापकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान डॉ. ज्योति जुनगरे, डॉ. महेन्द्र कुशवाहा, डॉ. अंजली कनौजिया, डॉ. नीलिमा और मनीष रघुवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 112 विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और प्राप्त कौशल को भविष्य में उपयोग करने का संकल्प लिया।
