जबलपुर. पमरे के जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म परिसर में गत दिवस रेलवे मजिस्ट्रेट श्री वेदप्रकाश सगर द्वारा औचक टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस कार्यवाही के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम भी उपस्थित रही।
औचक जांच के दौरान हावड़ा मेल एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, सोमनाथ एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, एलटीटी-बनारस एक्सप्रेस एवं जनता एक्सप्रेस के यात्रियों की प्लेटफार्म पर टिकट जांच की गई।
जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे 16 यात्रियों से 9,000 का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त निम्न श्रेणी के टिकट पर उच्च श्रेणी में यात्रा कर रहे 14 यात्रियों से 7,210 रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा बिना बुक किए सामान ले जा रहे एक यात्री से 100 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस प्रकार कुल 31 अनधिकृत यात्रियों से ?16,310 का जुर्माना लगाकर रेलवे को राजस्व प्राप्त हुआ।
स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों ने रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा की गई इस त्वरित एवं सख्त कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की जांच से प्लेटफार्म पर बिना टिकट प्रवेश पर रोक लगेगी तथा यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
