एमपी के सिंगरौली में लड़की का ड्रामा, बिजली टॉवर पर चढ़ी, मचा हड़कंप, पुलिस मौके पर

सिंगरौली. एमपी के सिंगरौली जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां शनिवार 24 जनवरी की शाम को थाना सरई क्षेत्र के झारा गांव में एक लड़की अचानक बिजली के ऊंचे टावर पर चढ़ गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. लड़की के टावर पर चढऩे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, जिससे तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं. 

घटना की सूचना मिलते ही सरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई. बताया जा रहा है कि लड़की काफी देर से टावर पर मौजूद है और नीचे उतरने को तैयार नहीं हो रही है. पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार उसे समझाने का प्रयास कर रही है. एहतियात के तौर पर आसपास के क्षेत्र में लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है और बिजली विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है. 

पुलिस अधिकारी लड़की से बातचीत कर उसकी काउंसलिंग करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि किसी तरह की अनहोनी को रोका जा सके. कई घंटों से चले इस हाई वोल्टेज घटनाक्रम ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है. प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और लड़की को सुरक्षित नीचे उतारने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post