शिमला से सागर के थाना पहुंचा नाइजीरियाई स्टूडेंट,धरना देकर बैठ गया, ठगी के मामले में खाता हो गया था फ्रीज

 

सागर। एमपी के सागर स्थित राहतगढ़ थाना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नाइजीरियाई युवक वहां पहुंच गया। वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए बैठ गया। थाने में मौजूद स्टाफ समझ नहीं पाया। बाद में अंग्रेजी जानने वाले पुलिसकर्मियों ने उससे बात की, तब मामला समझ आया। युवक शिमला में पढऩे वाला छात्र है और अपने बैंक खाते से होल्ड हटवाने के लिए सागर आया है। उसका खाता साइबर ठगी के एक मामले में लिंक होने के कारण फ्रीज कर दिया गया था।

                                     बताया गया है कि राहतगढ़ थाना में मरदानपुर निवासी प्रताप राजपूत ने थाने में 95 हजार रुपए की साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला साइबर सेल को भेजा था। जांच में सामने आया कि ठगी की कुछ राशि नाइजीरियाई छात्र मोहम्मद ताहिर अब्दुल्ला उम्र 20 वर्ष के खाते में ट्रांसफर हुई है। इसी आधार पर सेंट्रल एजेंसी ने ताहिर की यूपीआई आईडी और बैंक खाते पर होल्ड लगवा दिया था। जानकारी के अनुसार मोहम्मद ताहिर अब्दुल्ला मूल रूप से नाइजीरिया का है और अभी हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित बरहा यूनिवर्सिटी से फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा है। जब उसके यूपीआई ट्रांजेक्शन बंद हो गए तो उसने बैंक से संपर्क किया। बैंक ने उसे बताया कि सागर के राहतगढ़ थाने के निर्देश पर होल्ड लगा है। इसके बाद वह भोपाल होते हुए बस से राहतगढ़ थाने पहुंचा। पुलिस ने छात्र की समस्या सुनने के बाद उसे सागर साइबर सेल भेजा। वहां अधिकारियों ने ताहिर के बयान दर्ज किए और पूछताछ की। जांच के बाद अब ताहिर के बैंक खाते से होल्ड हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post