मालवाहक से टकराई बाइक के परखच्चे उड़े, एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर, जबलपुर रेफर

 दमोह। एमपी के दमोह स्थित तेंदूखेड़ा रोड पर आज एक मोटर साइकल कबाड़ से भरे माल वाहन से टकरा गई। जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए, वहीं मोटर साइकल सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। 

                            पुलिस के अनुसार सहरी गांव निवासी राजेश पिता होरी यादव व मगदूपुरा गांव निवासी खुमान पिता खिलान अहिरवार उम्र 40 वर्ष बाइक क्रमांक एमपी 34 एमजे 5426 से झलौन से सहरी गांव जाने निकले। कुछ दूर चले थे कि मोटर साइकल अनियंत्रित होकर कबाड़ से भरे मालवाहक क्रमांक एमपी 20 जीबी 5611 से टकरा गई। मालवाहक से टकराने के कारण बाइक के परखच्चे उड़ गए, वहीं खुमान अहिरवार के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। साथी राजेश यादव घायल हो गया। राह चलते लोगों ने देखा तो एम्बुलेंस से तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर  किया गया। दुर्घटना के बाद मालवाहक क्षतिग्रस्त हालत में सड़क पर खड़ा मिला, लेकिन उसका चालक मौके से फरार हो गया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post