महानगरी एक्सप्रेस में चलती ट्रेन से गिरे यात्री को आरपीएफ ने बचाया, इटारसी स्टेशन पर घटना, जबलपुर में सौंपा सामान

जबलपुर/इटारसी. कल्याण से वाराणसी की यात्रा कर रहे एक यात्री इटारसी के प्लेटफार्म पर महानगरी एक्सप्रेस (22177) में चढ़ते समय पैर फिसल गया।  61 वर्षीय राम आश्रम मौर्य शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर पानी लेने उतरे थे। ट्रेन के रवाना होते समय वापस चढ़ते वक्त यह हादसा हुआ, जिसमें उनके घुटने के नीचे, दोनों हाथों की कोहनियों के पास और कमर में चोटें आईं। ट्रेन में ही उनका सामान छूट गया, जिसे जबलपुर स्टेशन पर सुरक्षित रखवा दिया गया, जिसे बाद मेें यात्री को सौंप दिया गया.

यात्री के गिरकर घायल होने की सूचना मिलते ही प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक हरप्रताप सिंह परमार ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने यात्री को सुरक्षित उठाया और प्लेटफॉर्म नंबर-1 स्थित आपातकालीन स्वास्थ्य कक्ष पहुंचाया। वहां उन्हें प्राथमिक उपचार और दवाएं दी गईं। उपचार के बाद यात्री को भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

इस बीच, यात्री का सामान जो चलती ट्रेन में रह गया था, उसे अगले स्टेशन पर उतारने के लिए संदेश भेजा गया। यात्री के अनुरोध पर, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रेन संख्या 12165 से इटारसी से बनारस के लिए रवाना किया गया। बाद में जबलपुर स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात उनका सामान सुरक्षित रूप से उन्हें सौंप दिया गया। यात्री राम आश्रम मौर्य ने समय पर मिली मदद और रेलवे सुरक्षा बल के मानवीय व्यवहार की सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post