पुलिस अधिकारियों के अनुसार ब्रजबिहारी पटेल के घर देर रात दो बजे के लगभग चार बदमाश छत के रास्ते से घर के अंदर घुसे। आहट मिलने पर ब्रजबिहारी जाग गए, जिन्हे देख बदमाशों ने हथियार की नोक पर बंधक बना लिया। इसके बाद उनकी पत्नी और बेटे सत्यम कुर्मी को भी एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बुरी तरह पीटते हुए आलमारी व पेटियों की चाबी निकालकर 45 तोला सोना-चांदी और 8 लाख रुपए नकद लूट कर ले गए। परिजनों का कहना है कि सोने-चांदी के जेवरों की कीमत करीब 77 लाख रुपए है। बताया गया है कि बदमाशों के भागने के बाद बृज बिहारी की पत्नी ने किसी तरह अपने हाथ खोले फिर परिवार के अन्य सदस्यों को आजाद कराया और फिर पड़ोसियों और पुलिस को घटना की सूचना दी।
Tags
madhya pradesh