छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित बरारीपुरा क्षेत्र में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। यहां पर एक युवक मोनू वर्मा ने देर रात घर में फांसी लगा ली। लेकिन फंदा टूट गया, इसके बाद युवक ने ग्राइंडर मशीन से गला काट लिया। युवक को देख परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार मोनू वर्मा भवन निर्माण और काश्तकारी से जुड़ा व्यवसाय करता है। वह पहले नशा करता था लेकिन कुछ समय पहले छोड़ दिया था। इसके बाद से वह काफी गुमसुम रहने लगा था। वह तीन दिनों से किसी से ठीक से बातचीत नहीं कर रहा था। देर रात युवक ने पहले फांसी लगाने की कोशिश की, जब सफल नहीं हो पाया तो ग्राइंडर मशीन चालू कर गला काट लिया। देर रात घर के अंदर से तेज आवाज सुनाई दी। जब वे उसके कमरे के पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। कुछ देर बाद फिर आवाज आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया जहां मोनू खून से लथपथ और अचेत अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों ने देखा तो चीखपुकार मच गई। उठाकर तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया है।