जबलपुर में बैंक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल, 5-डे वर्किंग की मांग को लेकर प्रदर्शन


जबलपुर
। बैंक कर्मचारी यूनियनों द्वारा बुलाई गई देशव्यापी हड़ताल का असर आज 27 जनवरी को जबलपुर में साफ तौर पर देखा जा रहा है। शहर के सभी प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंकों में ताले लटके हुए हैं और कामकाज पूरी तरह से ठप है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर आयोजित इस हड़ताल के दौरान यूनियन पदाधिकारी और कर्मचारी सिविक सेंटर में एकत्रित हुए और अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी जायज मांगें पूरी नहीं होतीं, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

समझौते के बाद भी नहीं मिली सभी शनिवार की छुट्टी

​संगठन की प्रमुख मांग है कि बैंकों में हफ्ते में 5 दिन काम की व्यवस्था को तुरंत लागू किया जाए। यूनियन का तर्क है कि मार्च 2024 में भारतीय बैंक संघ के साथ हुए वेतन संशोधन समझौते में सभी शनिवारों को छुट्टी देने पर सहमति बन गई थी, लेकिन शासन स्तर पर इसे अब तक लागू नहीं किया गया है। वर्तमान में बैंक कर्मचारी महीने के केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही छुट्टी पर रहते हैं, जबकि बाकी दो हफ्तों में उन्हें 6 दिन काम करना पड़ता है। इसी विसंगति के विरोध में आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post