
कटनी. एमपी के कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरघटा में मलबे में दबने से बुधवार 28 जनवरी की देर शाम 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। उमरार नदी किनारे खेल रही 5 वर्षीय बच्ची पर रेत का टीला गिर गया। जिससे वह मलबे में दब गई। दम घुटने से बच्ची ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
बताया जाता है कि ग्राम बहेरघटा निवासी मिथुन केवट की बेटी निशा केवट (5) बुधवार शाम करीब 7 बजे अपने साथियों के साथ उमरार नदी के किनारे खेल रही थी। खेलते समय अचानक नदी किनारे जमा रेत का एक बड़ा टीला निशा के ऊपर गिर गया। जब तक उसके साथ खेल रहे बच्चे कुछ समझ पाते और मदद के लिए शोर मचाते, निशा पूरी तरह रेत के नीचे दब चुकी थी।
बच्चों की चीख पर लोग मौके पर पहुंचे
बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को रेत के ढेर से बाहर निकाला। परिजन उसे तत्काल बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बरही थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। पुलिस ने अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।